The GD News

CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से; मार्किंग स्कीम और दिशानिर्देश जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, जिसमें सभी विषयों के थ्योरी और प्रैक्टिकल अंकों के विभाजन को स्पष्ट किया गया है। बोर्ड ने विषय-वार अंक वितरण की विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अलग-अलग नोटिस के रूप में उपलब्ध कराई है।

मंगलवार को जारी परिपत्र में CBSE ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के प्रैक्टिकल एग्ज़ाम, प्रोजेक्ट मूल्यांकन और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने स्कूलों को चेताते हुए कहा कि प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक ऑनलाइन अपलोड करते समय पूर्ण सतर्कता बरती जाए, क्योंकि पिछले वर्षों में इस प्रक्रिया में त्रुटियाँ बार-बार देखने को मिली हैं।

CBSE ने परिपत्र के साथ कक्षा 10 और 12 के विषयों की विस्तृत सूची भी संलग्न की है, ताकि स्कूलों को प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट और थ्योरी परीक्षाओं की तैयारी और संचालन में सुविधा मिल सके। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ा जाए और बाद में किसी प्रकार के संशोधन के लिए बहाने न बनाए जाएँ।

जारी नोटिस में 2026 बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों की पूरी मार्किंग स्कीम दी गई है। इसमें कक्षा, विषय कोड, विषय का नाम, थ्योरी और प्रैक्टिकल के अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट की जानकारी शामिल है। साथ ही यह भी बताया गया है कि किस विषय में बाहरी परीक्षक नियुक्त होगा, प्रैक्टिकल उत्तर पुस्तिका बोर्ड देगा या नहीं, तथा थ्योरी परीक्षा के लिए किस प्रकार की उत्तर पुस्तिका और कितने पन्नों वाली कॉपी का उपयोग किया जाएगा।

नोटिस में दोहराया गया है कि प्रत्येक विषय कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट का विभाजन परिशिष्ट में विस्तार से दर्ज है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top