कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बड़ा राजनीतिक आरोप लगाया है कि **भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की IT सेल चुनाव आयोग (EC) के अंदर बैठी है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके मतदाता सूची से लोगों के नाम हटा रही है। इस आरोप से ताज़ा मतदाता सूची विवाद (Special Intensive Revision) फिर से सुर्खियों में है।
ममता ने यह बयान बांकुरा जिले के बरजोरा में एक जनसभा के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में SIR प्रक्रिया की पहली चरण में लगभग 58 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिनमें से 54 लाख नाम विशेष रूप से “AI के जरिए हटाए गए” बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में यह परिवर्तन सिर्फ तथ्य पर आधारित नहीं है और यह भाजपा की रणनीति का हिस्सा हो सकता है ताकि कोई बड़ा राजनीतिक लाभ लिया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं तो वे फॉर्म 7 और फॉर्म 8 भरकर पुनः नामांकन के लिए आवेदन करें, क्योंकि यह उनका मतदाता अधिकार है।
ममता बनर्जी के इस आरोप का चुनाव आयोग या भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। इसी SIR प्रक्रिया पर मतदाता सूची से नाम हटने और संपादित होने को लेकर राजनीतिक तथा प्रशासनिक स्तर पर बहस जारी है।
