दिल्ली में एक ही दिन में प्रदूषण पर दोहरी सख्ती: पहले GRAP-3, फिर GRAP-4 लागू, AQI 441 तक पहुंचा
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो गई है। शनिवार को GRAP-3 लागू होने के कुछ ही घंटों बाद हालात बिगड़ने पर GRAP-4 भी लागू कर दिया गया।
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दोपहर में AQI के 400 के पार पहुंचने और ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने के बाद GRAP-3 के तहत पाबंदियां लगाई थीं। हालांकि, शाम होते-होते वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई। CAQM के अनुसार, AQI शाम 4 बजे 431 दर्ज किया गया, जो 6 बजे बढ़कर 441 तक पहुंच गया।
AQI में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए आयोग ने पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से GRAP-4 यानी ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी के तहत सभी कड़े प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया। इसके साथ ही GRAP के चरण-I, II और III के तहत पहले से लागू सभी पाबंदियां भी जारी रहेंगी।
GRAP के तहत वायु गुणवत्ता को चार चरणों में बांटा गया है—
- खराब (AQI 201–300)
- बहुत खराब (AQI 301–400)
- गंभीर (AQI 401–450)
- गंभीर प्लस (AQI 450 से ऊपर)
प्रदूषण बढ़ने के कारणों पर सफाई देते हुए CAQM ने कहा कि इसके लिए स्थानीय उत्सर्जन नहीं, बल्कि उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ मुख्य रूप से जिम्मेदार है। इस मौसमीय बदलाव के चलते हवा की रफ्तार में कमी, हवा की दिशा में बदलाव और निचले वातावरण में नमी बढ़ी है। सर्दियों में ऐसी परिस्थितियां स्मॉग और कोहरे के बनने के लिए अनुकूल होती हैं, जिससे प्रदूषक तत्व जमीन के पास फंस जाते हैं और हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ जाती है।
