कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले चार दिनों से IndiGo लगातार अपने संचालन को स्थिर कर रही है और सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है। संशोधित, कम किए गए शेड्यूल के अनुसार आज एयरलाइन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करने जा रही है। सभी 138 चालू गंतव्य जुड़े हुए हैं और हमारी समयपालन (on-time performance) IndiGo के मानकों के अनुसार लगातार सामान्य बनी हुई है।
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एयरलाइन का संचालन लगातार स्थिर हो रहा है और संशोधित शेड्यूल के तहत आज 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित की जाएंगी।
कंपनी ने NSE और BSE को भेजे गए दस्तावेज में बताया कि वह 12 दिसंबर 2025 को जारी किए जा रहे दूसरे प्रेस बयान को साझा कर रही है, जिसके विवरण स्वयं स्पष्ट हैं। यह जानकारी उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।
बयान में कहा गया कि पिछले चार दिनों से इंडिगो के संचालन में निरंतर सुधार और सामान्य स्थिति दिख रही है। संशोधित और घटाए गए शेड्यूल के तहत एयरलाइन आज 2,000 से ज़्यादा उड़ानें संचालित करेगी।
सभी 138 गंतव्य पूरी तरह जुड़े हुए हैं और समयपालन प्रदर्शन (on-time performance) भी इंडिगो के मानकों के अनुसार सामान्य बना हुआ है।
एयरलाइन ने बताया कि 11 दिसंबर को उसने 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित कीं, जिनमें सिर्फ चार ही उड़ानें उसी दिन रद्द करनी पड़ीं, वह भी खराब मौसम के कारण। प्रभावित यात्रियों को समय पर सूचित कर असुविधा से बचाया गया।
कंपनी ने यह भी कहा कि यात्रियों की भ्रम की स्थिति कम करने के लिए कदम उठाए गए हैं।
“हमने सभी एयरपोर्ट पार्टनर्स को निर्देश दिया है कि वे नए एडजस्टेड नेटवर्क के उड़ान शेड्यूल को टर्मिनल स्क्रीन पर प्रदर्शित करें, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो,” एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया।
