The GD News

बड़ी खबर | सेबी की बड़ी कार्रवाई: शेयर ट्रेडिंग गुरु अवधूत साठे पर बाजार में रोक, निवेशकों के ₹601 करोड़ लौटाने के निर्देश

Share Market Avadhut Sathe: सेबी की बड़ी कार्रवाई, शेयर ट्रेडिंग गुरु अवधूत साठे पर बैन; निवेशकों के ₹601 करोड़ लौटाने के आदेश

पिछले कुछ वर्षों में शेयर बाजार में तेजी से कमाई कराने के गुर सिखाने वाले कोर्सों के जरिए चर्चा में आए शेयर मार्केट गुरु अवधूत साठे पर बाजार नियामक संस्था सेबी (SEBI) ने सख्त कार्रवाई की है। सेबी ने अवधूत साठे को शेयर बाजार में किसी भी तरह के लेन-देन से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही, निवेशकों से वसूले गए ₹601 करोड़ तत्काल वापस करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

सेबी की यह कार्रवाई अवधूत साठे और उनके समर्थकों के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। खासतौर पर उन लोगों को भी जोर का झटका लगा है जो उन्हें शेयर बाजार का बड़ा गुरु मानते थे।

बीते वर्षों में सोशल मीडिया पर अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी का खासा प्रचार था। यहां शेयर बाजार से जुड़े कई ट्रेनिंग कोर्स कराए जाते थे, जिनमें बाजार से जल्दी और निश्चित मुनाफा कमाने के तरीके सिखाने का दावा किया जाता था। इन कोर्सों के लिए हजारों रुपये की फीस वसूली जाती थी, जिससे सोशल मीडिया पर अवधूत साठे की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी थी। हालांकि, अब सेबी की कार्रवाई के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।


बिना पंजीकरण निवेश सलाह देने का आरोप

सेबी की जांच में सामने आया कि अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी ने बिना किसी वैध पंजीकरण के निवेश सलाहकार के रूप में काम शुरू किया था। ट्रेनिंग कोर्स के माध्यम से निवेशकों को शेयर बाजार से जुड़ी टिप्स और स्टॉक एनालिसिस की सलाह दी जा रही थी।

हालांकि, निवेश सलाह देने और बाजार विश्लेषण से जुड़ी सेवाओं के लिए आवश्यक कानूनी अनुमति अवधूत साठे ने नहीं ली थी। इसी कारण सेबी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बाजार से प्रतिबंध लगाने और धनवापसी का आदेश दिया है।

सेबी ने इस मामले में 125 पन्नों का विस्तृत आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अवधूत साठे अपनी संस्था के विद्यार्थियों को किसी विशेष शेयर को खरीदने या बेचने के निर्देश देते थे। शेयर बाजार की शिक्षा देने के नाम पर यह गतिविधियाँ चलाई जा रही थीं।

जांच में यह भी सामने आया कि अवधूत साठे ने अपने प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों से शेयर बाजार में निवेश के लिए धन जुटाया। करीब 3 लाख निवेशकों से अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी ने लगभग ₹601 करोड़ की राशि एकत्र की थी, जिसे सेबी ने तुरंत वापस करने का आदेश दिया है।

सेबी ने अगले आदेश तक अवधूत साठे को सिक्योरिटीज मार्केट में किसी भी तरह का लेन-देन करने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही, उन्हें अपनी या अपने कोर्स में शामिल छात्रों की ट्रेडिंग परफॉर्मेंस का प्रचार-प्रसार करने से भी रोक दिया गया है।

बताया गया है कि अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी द्वारा मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में शेयर बाजार से जुड़े प्रशिक्षण वर्ग चलाए जा रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top