नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 8 लाख की ठगी, आरोपी हिरासत में
तुमसर | खापा (तामसवाड़ी) निवासी विजयकुमार नीलकंठ चोपकर द्वारा मर्यादा बैंक से नकली सोना दिखाकर कर्ज लेने का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने दिनांक 04/12/2025 को 110 ग्राम चांदी के सिक्कों पर सोने की परत चढ़ाकर उन्हें असली सोना बताकर मर्यादा बैंक से 8 लाख रुपये का कर्ज प्राप्त किया।
कर्ज लेने के बाद आरोपी 06/12/2025 को पुनः बैंक में 140 ग्राम इसी प्रकार के सोने जैसे आभूषण लेकर पहुंचा। इसी दौरान बैंक मैनेजर हरडे को आभूषणों को लेकर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर तत्काल जांच करवाई गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि आभूषण असली सोने के नहीं हैं, बल्कि चांदी पर सोने की परत चढ़ाकर तैयार किए गए थे।
इस पूरे मामले में बैंक के वैल्यूअर योगेश परासकर सहित कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। बैंक प्रशासन द्वारा इस फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोपकर को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तरह की ठगी पहले भी की गई थी या इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है और बैंकिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
