The GD News

116 साल में हुआ एशेज का ऐतिहासिक कारनामा: मिशेल स्टार्क और बेन स्टोक्स की धमाकेदार गेंदबाज़ी से पहले दिन गिरे 19 विकेट

पर्थ में खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दोनों ने एक ही दिन में पांच-पांच विकेट लेकर ऐसा कारनामा किया, जो लगभग 20 साल बाद हुआ है। इससे पहले यह उपलब्धि वर्ष 2005 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान स्टीव हार्मिसन और ग्लेन मैक्ग्रा ने हासिल की थी।

पहली बार 116 साल में एशेज टेस्ट के पहले दिन गिरे 18 से ज़्यादा विकेट

पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे—जो पिछले 116 सालों में एशेज के पहले दिन का सबसे बड़ा विकेट पतन है। यह नज़ारा इससे पहले 1909 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में देखने को मिला था, जब दोनों टीमें पहले ही दिन ऑलआउट हो गई थीं।

यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले 100 वर्षों में यह किसी टेस्ट मैच के पहले दिन गिरने वाले विकेटों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 17 विकेट 2001 (ट्रेंट ब्रिज) और 2005 (लॉर्ड्स) में गिरे थे।

स्टार्क और स्टोक्स बने 1950 के बाद सिर्फ चौथा जोड़ा

1950 के बाद यह केवल चौथा मौका है जब विरोधी टीमों के गेंदबाज़ों ने पहले दिन पांच-पांच विकेट झटके हों।

पिछले उदाहरण:

  • 2005 – हार्मिसन और मैक्ग्रा (लॉर्ड्स)
  • 1974 – रिचर्ड कॉलिंग और गैरी गिल्मर (ऑकलैंड)
  • 1951 – फ्रैंक वॉरेल और बिल जॉनस्टन (एडिलेड)

स्टार्क ने इंग्लैंड को 172 पर समेटा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद, इंग्लैंड का बल्लेबाज़ी क्रम स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाया।
स्टार्क ने सिर्फ 12.5 ओवर में 7/58 के शानदार आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन और मार्क वुड जैसे महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की टीम 172 रन पर ढेर हो गई, अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 12 रन पर गंवाते हुए।

स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को और बुरी तरह झकझोरा

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी इंग्लैंड से भी कमजोर साबित हुई।
बेन स्टोक्स ने 6 ओवर में 5/23 लेकर ऑस्ट्रेलिया को 123/9 पर पहुंचा दिया। उनके निशाने पर रहे:
ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।

पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 49 रन पीछे है, और इंग्लैंड ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top