शेख हसीना पर आने वाले फैसले से पहले व्यापारी वर्ग इस बात से आशंकित है कि राजनीतिक अस्थिरता से पहले से कमजोर आर्थिक हालात और बिगड़ सकते हैं.सरकार ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि हिंसा करने वालों पर सीधे फायरिंग की जाए.
बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव चरम पर है. अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के बहुप्रतीक्षित फैसले से ठीक एक दिन पहले शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने आज देशव्यापी 'पूर्ण बंद' का आह्वान किया है। आवामी लीग पर यूनुस सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. फैसले से पहले बांग्लादेश में हाई अलर्ट है ।
