विराट कोहली अब किसी एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
विराट कोहली ने रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे में अपना 52वां शतक ठोकते हुए एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। इस शानदार पारी ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि उन्हें पुरुष वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड पर और भी मज़बूती से अकेले शिखर पर पहुँचा दिया। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के आंकड़े को काफी पीछे छोड़ दिया है।
रांची में यह शतक पूरा करते ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और विशाल रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाकर किसी एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड रखते थे, जिसे अब कोहली ने वनडे में 52 शतक पूरे कर तोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका छठा वनडे शतक भी है, जो उनके इस विरोधी के खिलाफ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाता है।
इस उपलब्धि के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर के साथ वनडे में 5-5 शतकों की बराबरी को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अतिरिक्त, यह कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83वां शतक है, जिससे वे क्रिकेट इतिहास में केवल सचिन तेंदुलकर (100 शतक) से पीछे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। यह दिखाता है कि 36 वर्ष की उम्र में भी कोहली की भूख, जुनून और लक्ष्य बिल्कुल कम नहीं हुए हैं।
यशस्वी जयसवाल के जल्दी आउट होने के बाद कोहली ने रोहित शर्मा के साथ साझेदारी कर पारी को स्थिर किया और टीम को बड़ा स्कोर बनाने की दिशा में ठोस आधार दिया। उनकी क्लासिक कवर ड्राइव और स्ट्राइक रोटेशन ने इस पारी को और भी खास बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में कोहली की नज़र अब एक और बड़े लक्ष्य पर है—अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने पर। यह उपलब्धि अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही हासिल कर पाए हैं। सीरीज़ शुरू होने से पहले कोहली को इस आंकड़े तक पहुँचने के लिए 337 रनों की ज़रूरत थी।
