कई दिनों तक बादल छाए रहने के बाद शुक्रवार को आसमान साफ होते ही नागपुर तथा पूरे विदर्भ में सर्दी ने अचानक तेवर दिखा दिए। राजस्थान की ओर एंटीसाइक्लोनिक सिस्टम खिसकने के कारण उत्तरी ठंडी हवाएँ क्षेत्र में प्रवेश कर गईं, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई।
नागपुर में न्यूनतम तापमान 13.6°C दर्ज हुआ, जो महज़ 24 घंटे में 4°C से अधिक नीचे चला जाएगा। हवा की दिशा बदलने और रफ्तार बढ़ने से ठंड और भी तीखी हो गई।
भंडारा इस दौरान सबसे ठंडा जिला रहा, जहाँ पारा गिरकर 10°C पर पहुँच गया, जबकि गोंदिया 11°C के साथ दूसरे स्थान पर रहा। विदर्भ के सभी ज़िलों में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, हालांकि दिन का तापमान लगभग स्थिर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक ठंड का असर इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे सर्दी की तीक्ष्णता कुछ कम हो सकती है। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है और दिसंबर में ठंड और ज्यादा कड़ी हो सकती है।
