The GD News

नागपुर में महायुति की तैयारी, लेकिन अंतिम फैसला सहयोगी दलों पर निर्भर

नागपुर महानगरपालिका चुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने महायुति गठबंधन पर स्पष्ट संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चाहते हैं कि नागपुर में महायुति मजबूत हो, लेकिन इसके लिए सहयोगी दलों के साथ सीटों को लेकर समझौता होना जरूरी है, ऐसा भाजपा चुनाव प्रभारी प्रवीन दटके ने बताया।

दटके ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता महायुति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह गठबंधन तभी प्रभावी होगा जब मित्रपक्ष अपने सीटों के बंटवारे पर संतुलन दिखाएंगे। फिलहाल नागपुर में महायुति को लेकर मित्र दलों के साथ चर्चा जारी है।

नागपुर महानगरपालिका में कुल 151 सीटें हैं, जिसमें वर्तमान में बीजेपी के पास 108 नगरसेवक हैं। सहयोगी शिवसेना के दो नगरसेवक हैं, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का महापालिका में एक सदस्य है। इस बार शिवसेने ने बीजेपी से 50 सीटों की मांग की है, जबकि NCP ने कम से कम 15% सीटों का दावा किया है। इस वजह से गठबंधन के भीतर सीटों के वितरण पर मुश्किल संदर्भ बना हुआ है।

वहीं, निवडणूक प्रक्रिया शुरू होते ही उमेदवारों की बड़ी भीड़ महापालिका के विभिन्न ज़ोन कार्यालयों में दिखाई दे रही है। कई पार्टियों के कार्यकर्ता और नेताओं ने आफलाइन नामांकन पत्र जमा किए हैं, और अब हर दल अपनी अधिकृत उम्मीदवार सूची के लिए तैयार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top