दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता लगातार 13वें दिन भी ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में दर्ज की गई। बुधवार (26 नवंबर) को कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 रहा, जो कि aqi.in के अनुसार ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में आता है।
मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई है, जहां शहर पर हल्की स्मॉग की परत देखी गई।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जहरीली धुंध की मोटी चादर फैल गई। साउथ एक्सटेंशन और एम्स के आसपास AQI 348 मापा गया, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी बताया है।
इंडिया गेट के पास AQI 358 दर्ज किया गया, जबकि ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में यह स्तर 363 था—दोनों ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में।
एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, आने वाले छह दिनों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ के बीच रह सकती है।
CPCB मानकों के मुताबिक:
- 0-50: अच्छा
- 51-100: संतोषजनक
- 101-200: मध्यम
- 201-300: ख़राब
- 301-400: बहुत ख़राब
- 401-500: गंभीर
