भंडारा जिले के तुमसर तहसील में शनिवार 13 दिसंबर 2025 को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना सामने आई है। सुबह करीब 10:30 बजे, सितेपार गांव के पास मुरूम ढोने जा रहे एक खाली टिपर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान मीराबाई कटनकर, निवासी चुल्हाड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मीराबाई बाइक से जा रही थीं, तभी अचानक पीछे से आ रहे खाली टिपर के नीचे बाइक आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक घटना से परिसर में शोक की लहर फैल गई है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मुरूम ढोने वाले भारी वाहनों की रफ्तार पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
