The GD News

नागपुर के तैराक गुलहाने ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता Silver Medal

नागपुर:
नागपुर के प्रतिभावान तैराक यश गुलहाने ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम स्विमिंग पूल में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने पहले 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता और उसके बाद शुक्रवार को 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में 1:06.69 सेकंड के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ यश ने दो पदक जीतकर नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) के लिए तैराकी में नया इतिहास रच दिया।

यश गुलहाने, जो GH रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस बी.टेक के छात्र हैं, KIUG में दो पदक जीतने वाले RTMNU के पहले पुरुष तैराक बन गए हैं। यह उनका खेलो इंडिया मंच पर चौथा प्रदर्शन है, जो युवा खेलों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक फैला हुआ है।

नागपुर में वरिष्ठ प्रशिक्षकों नितिन माळवडे और रोशन चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले यश ने अपने इस सफल अभियान का श्रेय कुलपति (कार्यभार) डॉ. माधवी खोड़े-चव्हाण, खेल निदेशक डॉ. संभाजी भोसले, टीम मैनेजर डॉ. जय क्षीरसागर, कोच डॉ. प्रवीण लमखड़े, GH रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डॉ. सचिन उंटवले को दिया। साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता डॉ. प्रज्ञा और अनिल गुलहाने तथा भाई देवेश के समर्थन को भी अपनी सफलता की वजह बताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top